उत्तराखंड:- उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत रिजल्ट घोषित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में बस आधा घंटा बाकी है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूबीएसई मंगलवार, 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करेगा। सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगभग 11:30 बजे परिणाम लिंक सक्रिय हो जाएंगे।