ऋषिकेश:– चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गए रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधीनस्थों को तीर्थयात्रियों की हरसंभव सहायता करने के लिए निर्देशित किया।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दून ने ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खांड गांव, गुमानीवाला रोड पर बनाये गये यात्री रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन चैक करने के निर्देश दिये। साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को चैकिंग प्वांइट से आगे नहीं जाने देने और ऐसे सभी यात्रियों को वापस भेजने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चार धाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान संयमित व्यवहार रखने की हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि पुलिस चैकिंग के दौरान किसी यात्री को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़ें।