उत्तराखंड के चंपावत में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि मुनस्यारी के तोमिक निवासी गणेश सिंह अपने परिवार के साथ वैन्यू कार संख्या 23 बीएच 9371 जे से हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहे थे। इसी दौरान एनएच -09 पर धौन के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दम्पत्ति समेत उनके दोनों बच्चे घायल हो गये।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से दुर्घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी चंपावत मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर चंपावत अस्पताल पहुंचाया। घायलों में गणेश सिंह के अलावा उनकी पत्नी ममता, सुपुत्री प्रतिभा और योगेश शामिल हैं। दुर्घटना का पता लगाया जा रहा है।