अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत डोटियालगांव में हरज्यू मंदिर सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की
जिला योजना के तहत अल्मोड़ा जिला के वि० ख० ताकुला के ग्राम पंचायत डोटियालगांव में जिला योजना के ग्राम तहत टेंडर प्रक्रिया द्वारा हरज्यू मन्दिर सौंदर्यीकरण का कार्य ठीक तरीके से पूरा न करने पर ग्रामीणवासियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा व जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जनपद एवं तहसील-अल्मोड़ा।
विषय:- जिला योजना के तहत हुए कार्य की जांच के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार से है कि विकास खण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत डोटियाल गाँव में जिला योजना के तहत टेण्डर प्रक्रिया द्वारा हरज्यू मंदिर सौन्दर्गीकरण का कार्य किया गया है। उक्त कार्य में उकेदार द्वारा चाहरदिवारी का कार्य ठीक तरह से नहीं कर सिर्फ खानापूर्ति कर दी गयी है। अतः महोदय सक विक्रम निवेदन है कि उक्त कार्य की त्वरित जाँच कर उचित कार्यवही करने की कृपा करें।
फोटोप्रति सलग्न।
प्रार्थी
समस्त ग्रामवासी
ग्राम पंचायत-डोटियालगांव
विकास खण्ड-ताकुला,
जिला अल्मोडा।
प्रतिलिपिः- माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरक, देहरादून।
1 नरेन्द्र सिंह नगरकोटी
2. जोगा सिंह नगरकोटी
3. भूपाल सिंह नगरकोटी
4. दिनेश सिंह नगरकोटी
5. भरावत सिंह नगरकोटी
6. संजय सिंह नगरकोटी
आदि