रुद्रपुर। राज्य के दूरस्थ धार्मिक स्थलों पर लंबे समय तक ड्यूटी करने वाले महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है। अब पुलिस कर्मी एक साथ तीन से चार माह तक की ड्यूटी नहीं करेंगे। पुलिस कर्मियों की इस समस्या को देखते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने नई पहल शुरू की है।
इसके तहत पुरुष पुलिसकर्मी को एक माह और महिला कांस्टेबल 20 दिन की ड्यूटी करेंगे। ड्यूटी की समय अवधि पूरा होने के बाद जिले से भेजे जाने वाले दूसरे पुलिस कर्मी ड्यूटी करेंगे। इसके लिए एसएसपी ने रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं।