चंडीगढ़:- पंजाब में युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का आंकड़ा 51,000 पार करने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को बड़ी घोषणा की कि 50,000 और सरकारी नौकरियां दी जाएंगी जिससे युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार का ‘मिशन रोजगार’ जारी रखते हुए 763 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्षों में युवाओं को 51,655 सरकारी नौकरियां दी हैं। इन युवाओं के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जो सहकारिता, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा व भाषा विभाग में चुने गए हैं।
रोजगार देकर युवाओं के हाथों में टिफिन सौंपना चाहता हूं: CM मान
उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसी भी सरकार ने सत्ता में आने के 36 महीनों में युवाओं को रिकॉर्ड 51,000 से अधिक नौकरियां दी हैं। यह शगुन पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं युवाओं को रोजगार देकर उनके हाथों में टिफिन सौंपना चाहता हूं ताकि वे नशे वाली सिरिंज से दूर रह सकें।