फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार चर्चा में हैं। अंजू ने पहले कहा कि कुछ ही दिनों में भारत वापस आने वाली है। अब उन्होंने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है और प्लॉट के साथ संपत्ति की मालकिन भी बन गई हैं। इसी बीच खबर है कि अंजू ने पाकिस्तान से अपने पति अरविंद को फोन किया और खूब खरीखोटी सुनाई। अंजू ने पति को अपशब्द भी कहे और दोनों बच्चों को ले जाने की धमकी भी दी।
जानकारी के मुताबिक अंजू ने अपने पति को फोन करके गाली-गलौज की।अंजू ने फोन पर पति से कहा, मैं अब किसी भी बद तक जा सकती हूं। तो सोच भी नहीं सकता। तुम मेरे बारे में बहुत बता रहे हो, कुछ अपने बारे में भी बताओ। तुम वैसे ही नाचे जा रहे हो जैसे मीडिया तुम्हें नचा रही है। तुम सबको सच क्यों नहीं बता रहे हो कि कैसे इंसान हो?
अंजू इसके बाद कहती हैं, मेरी मर्जी, मैं जहां चाहूं रहूं। तू मुझे रोकने वाला कौन है। मैं तुझपर थूकती हूं। मेरी बदकिस्मती थी कि मैं ऐसे इंसान और उसके परिवार के साथ रहती हूं। मैं भारत आऊंगी और अपने बच्चों को भी ले जाऊंगी।