बेटी को न्याय दिलाने के लिए कविता के परिजनों ने राज्य महिला आयोग उत्तराखंड को लिखा पत्र,आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग

बेटी को न्याय दिलाने के लिए कविता के परिजनों ने राज्य महिला आयोग उत्तराखंड को लिखा पत्र,आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग

 

राज्य महिला आयोग उत्तराखण्ड

माननीय उपाध्यक्षा जी

देहरादून

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि-

1. प्रार्थी ग्राम डोटियाल गांव, पो. ताकुला, जिला- अल्मोडा, पुलिस चौकी ताकुला, थाना- सोमेश्वर के स्थायी निवासी है।

2. प्रार्थी की पुत्री कविता उम्र लगभग 20 वर्ष जो कि विगत 2 वर्षो से रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर में अशोक यादव हरि ओम जनरल स्टोर / जनरल किराना स्टोर वालों के मकान जगतपुरा रूद्रपुर में बतौर किराये पर रहते हुए सिडकुल पंतनगर स्थित औरंगाबाद इलैक्टिकल लिमिटेड में कार्य करती थी।

3. दिनांक 25.08.2023 को सांय लगभग 8:15 बजे मेरी बेटी के मोबाइल नम्बर 7037577801 से मेरे बेटे – दीपक नगरकोटी के मोबाइल नम्बर 7302272738 कॉल आयी कि तुम्हारी बहन कविता नगरकोटी ने आत्महत्या कर ली है, इस सूचना से हम बदहवास हो गये। –

4. दिनांक 25.08.2023 को सांय लगभग 8:25 बजे उक्त मकान स्वामी अशोक यादव ने अपने मोबाइल नम्बर 9719245392 से मेरे बेटे दीपक नगरकोटी के मोबाइल नम्बर 7302272738 पर कॉल की और – बताया कि तुम्हारी बहन ने थोडी देर पहले आत्महत्या कर ली है। हम लोग पहले से ही बदहवास से थे दुबारा सुचना मिलने पर हम लोग बुरी तरह से परेशान हो गये थे। –

5. बेटी की मृत्यु की सूचना पर हम लोग दिनांक 26.08.2023 को प्रातः लगभग 5:00 बजे पुलिस चौकी आवास विकास रूद्रपुर जिला उधमसिहं नगर पहुच गये और अपनी बेटी की मृत्यु के समबन्ध में जानकारी ली तो उन्होंने हमें बताया कि तुम्हारी बेटी का शव अभी सरकारी हास्पिटल में मोर्चरी में रखा हुआ है थोडी ही देर में पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जायेगा और पोस्टमार्टम होने के बाद ही तुम्हें तुम्हारी बेटी की लाश दी जायेगी परन्तु उसकी आत्महत्या के कारणों की हमें जानकारी नही है।

6. हम लोग पुलिस चौकी आवास विकास रूद्रपुर के चौकी इन्चार्ज के कहने पर पोस्टमार्टम हाउस चले गये थे, वहां पर मेरी बेटी का पोस्टमार्टम होने के बाद पंचनामा भरने के उपरांत मेरी बेटी की लाश मुझे लगभग 1:30-2:00 बजे सौप दी गयी थी। बेटी की लाश मिलने के उपरान्त हम लोग बेटी की लाश को लेकर अपने घर डोटियालगांव चले गये, वहाँ पर बेटी की दाह संस्कार एंव अन्य किया कम किया। क्रियाक्रम से फारिक होने के बाद बेटी की हत्या सम्बन्धी लिखित रिपोर्ट 28.08.2023 को थाना ट्राजिट कैंप में दे दी थी, परन्तु थाना ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर के स्तर से आज दिन तक कोई कार्यवाही नही की, और हमारे द्वारा सम्पर्क करने पर हमें डॉट डपट कर वहाँ से भगा दिया, साथ ही हिदायत दी कि तुम लोग दुबारा इस मामले में यहां ट्राजिट कैंप थाने में आये तो तुम्हारे लिए ठीक नही होगा।

 

7. महोदय विदित हो कि जिस तरह से मेरी बेटी के मोबाइल फोन का उपयोग करके उसकी मृत्यु की सूचना देने युवक मनोज सिंह डंगवाल पुत्र भगवान सिंह डंगवाल ने किया वह मेरी बेटी की हत्या के शक के दायरे में आ रहा है। इस युवक का घर भी हमारे गाँव से 2-3 किमी की दूरी पर ही है।

प्रार्थिनी ने अपने बेटी कविता की हत्या की सूचना रिकार्ड दर्ज कराने एवं कानूनी कार्यवाही करने वायत थाना वाजिट कैम्प में लिखित में दे दी थी तथा मेरी बेटी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर उक्त सूचना देने वाले युवक मनोज सिंह डंगवाल एंव मकान मालिक अशोक यादव को तलब करके मेरी बेटी की मृत्यु होने एवं बेटी के मृत्यु स्थल से मिले समस्त सामान एंव बिसरा को जॉच में शामिल करते हुए जाँच कर दोषी को कठोर से कठोर दण्ड देने वावत प्रार्थना पत्र दिया था, परन्तु थाना ट्राजिट कैंप ने मेरी पुत्री कविता की हत्या के समबन्ध में दी गयी रिपोर्ट दर्ज अभिलेख नही की और ना हि आज तक आरोपियों के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही की जिस कारण हमें अभी तक न्याय नही मिला है।

अब में उक्त घटना को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रही हूँ।

श्रीमती भगवती देवी पत्नी श्री जगदीश सिंह

प्रार्थिनी

निवासी ग्राम डोटियालगाँव पो ताकुला

जिला एंव तहसील अल्मोडा

मो.न. 6396849506

प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु-

1. माननीय अध्यक्षा जी राज्य महिला आयोग उत्तराखण्ड

प्रार्थिनी श्रीमती भगवती देवी पत्नी श्री जगदीश सिंह निवासी ग्राम डोटियालगॉव पो ताकुला

जिला एंव तहसील अल्मोडा

मो.न. 6396849506

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents