देहरादून : उत्तराखंड में किसानों की आय दोगुना करने के प्रयासों में जुटी सरकार अब उन्हें एक बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में परिवहन निगम की बसों से फल-सब्जी उत्पाद लाने पर किसानों को आधा भाड़ा देना होगा। इसके लिए गंभीरता से मंथन चल रहा है। इस पहल से मंडियों में किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर दाम मिलेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को भी ताजे फल-सब्जियां उपलब्ध हो सकेंगे।
पर्वतीय क्षेत्र के फल-सब्जी उत्पादक किसानों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बड़े किसान तो अपने वाहनों से उत्पादों को लेकर मंडी तक पहुंच जाते हैं, जबकि छोटे किसानों के सामने इसकी समस्या रहती है। ऐसे में उन्हें बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों पर फल-सब्जी उत्पाद बेचने को विवश होना पड़ता है।
हाल में कुछ किसानों ने कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात में यह विषय रखा था। साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया, जिससे छोटे किसान भी आसानी से मंडी तक अपने उत्पादों को पहुंचा सकें। इसे देखते हुए ही मंत्री जोशी के निर्देश पर परिवहन निगम की बसों में किसानों को फल-सब्जी उत्पादों के परिवहन में लिया जाने वाला भाड़ा आधा करने की दिशा में योजना तैयार करने का कार्य चल रहा है।