अभिनेत्री रवीना टंडन ने मंगलवार को बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। रवीना भी बेटी के साथ पहुंची थीं। अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी पुत्री राशी के साथ सुबह करीब सवा सात बजे केदारनाथ पहुंचीं। उनके साथ बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी थे। केदारनाथ मंदिर में अभिनेत्री ने रुद्राभिषेक पूजा की। मंदिर से बाहर निकलते ही वह तीर्थ यात्रियों से घिर गईं। यात्रियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
इसके बाद अभिनेत्री बद्रीनाथ पहुंचीं। वहां उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देश के प्रथम गांव माणा का भ्रमण किया और सरस्वती नदी, भीमपुल गणेश गुफा व व्यास गुफा के दर्शन किए। शाम को वह भगवान बदरी विशाल की शयन आरती में भी शामिल हुईं। वह आज सुबह वेदपाठ पूजा में सम्मिलित होने के बाद मुंबई प्रस्थान करेंगी। अभिनेत्री दोनों धाम के सौंदर्य से अभिभूत नजर आईं।