राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज भू-बैकुंठ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और देश की सुख समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। बदरीनाथ धाम आगमन पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति की अगवानी की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में राष्ट्रपति को भोजपत्र पर बनी बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिकृति, आरती और स्थानीय उत्पादों की टोकरी भेंट की। भू-बैकुंठ धाम की अलौकिक सुंदरता देख राष्ट्रपति अभिभूत दिखीं।