मुख्यमंत्री धामी ने सूचना विभाग के विकास पुस्तिका का किया विमोचन, यूसीसी को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया बयान

उत्तराखंड :- बीते दिन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफआरआइ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की विकास पुस्तिका ”सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखंड” का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद मिला। सम्मेलन में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के निवेश के करार हुए हैं और कई निवेश करार होने शेष हैं। जिन प्रस्तावों से राज्य में रोजगार को गति मिलेगी, उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।

इस सम्मेलन के जरिये उत्तराखंड की अनंत संभावनाओं को तलाशने की शुरुआत हुई है। उन्होंने इसकी सफलता के लिए आयोजन में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी की सकारात्मक भूमिका का परिणाम सिलक्यारा में भी देखने को मिला, जहां 17 दिन बाद भी सभी श्रमिक स्वस्थ व हंसते हुए बाहर निकले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिये देश व दुनिया के निवेशकों ने उत्तराखंड के प्रति विश्वास जताया है। उनके इस विश्वास को टूटने नहीं दिया जाएगा। सरकार जल्द ही सभी निवेश करार की समीक्षा कर इन्हें धरातल पर उतारने का कार्य शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही विशेषज्ञ समिति समान नागरिक संहिता (UCC) का ड्राफ्ट सरकार को सौंपने वाली है। इसके बाद इसे लागू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत सारे कार्य राज्य स्थापना के बाद पहली बार हो रहे हैं, चाहे सख्त नकलरोधी कानून हो या भर्ती घोटालों पर कार्रवाई। जबरन मतांतरण रोकने को सख्त प्रावधान व लैंड जिहाद के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। राज्याधीन सेवाओं में महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण का विधेयक भी लाया जा रहा है। जो भी प्रयास हुए हैं, व सबके सामने हैं। सरकार का संकल्प है कि हम एक मिनट भी रुके बिना, थके बिना ऐसे नए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनका सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक सामना करते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents