हर कोई कर रहा देहरादून के बदलते तस्वीर की सराहना सोशल मीडिया में जमकर हो रही वीडियो वायरल

देहरादून:- अपनी नेचुरल खूबसूरती से लोगों के बीच खास पहचान बनाता है देहरादून शहर यहां के वातावरण का हर कोई दीवाना है। वही आजकल इन दोनों देहरादून शहर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्टाग्राम से लेकर एफबी और यूट्यूब की दुनिया में भी जमकर देहरादून छाया हुआ है। दरअसल, एमडीडीए ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर शहर में तमाम जगह जो सौन्दर्यकरण के कार्य किये हैं उसकी वजह से शहर युवाओं के बीच रील्स, शार्ट वीडियोज को लेकर खूब हिट हो रहा है।

इंवेसरर्स समिट जो कि 8-9 दिसंबर को एफआरआई में संपन्न हुआ था, उसके एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी युवाओं में शहर के सौन्दर्यकरण, वॉल पेंटिंग्स आदि को लेकर इन सोशल मीडिया साइट्स पर हर चौथी वीडियो देहरादून शहर की दिख रही है। कोई बिंदाल पुल तो कोई रिस्पना पर नए रूप में सजे पुल के वीडियो बना रहा है, तो कोई कनॉट प्लेस, राजपुर रोड के वीडियो बना रहा।

इसी तरह राजपुर रोड पर जगह-जगह की गई वॉल पेंटिंग सबका मन लुभा रही है। दिलाराम बाजार में हुए सौन्दर्यकरण कार्य चाहे वो वॉल पेंटिंग हो या सीएम आवास जाने वाली रोड पर एसबीआई के पास पहाड़ी भवन की शैली में बनाई गई आकृति सब को भा रही है। राजपुर रोड पर पुरानी चुंगी से लेकर ब्लाइंड स्कूल तक बनाई गई फुलवारी हो या सर्वे चौक पर चौराहे व आसपास खिलखिलाता हुआ फूलों का संसार सबको बरबस अपनी ओर मोह रहा। ईस्ट कैनाल रोड, रिस्पना पुल पर हुए कार्यों की भी जमकर वीडियो बनाई जा रही है। ये शॉट वीडियो खूब वायरल भी हो रहे। शहर से बाहर देश विदेश में रह रहे देहरादून के लोग अपने शहर के इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हैरत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents