10 वर्षों के इंतजार के बाद केदारघाटी में जागी बेहत्तर चिकित्सा सुविधा की उम्मीद, जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त उप जिला चिकित्सालय का होगा निर्माण

उत्तराखंड:- हर साल हजारों लाखों लोग केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करने आते हैं। इन श्रद्धालुओं को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ने नई योजना बना ली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केदारघाटी में चिकित्सालय निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। केदारनाथ धाम में जल्द ही 25 करोड़ की लागत से 50 बेड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त उप जिला चिकित्सालय का निर्माण होगा। चिकित्सालय के लिए गुप्तकाशी से चार किमी आगे गौरीकुंड हाईवे पर नाला में स्थित 2.24 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। भूमि हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताओं के बाद जल्द ही अस्पताल का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

करीब 10 वर्षों के इंतजार के बाद अब गुप्तकाशी से चार किमी आगे गौरीकुंड हाईवे पर ग्राम पंचायत की भूमि का चयन किया गया है। चिकित्सालय के निर्माण के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निर्माण इकाई व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था, जिसके बाद भूमि चयन को अंतिम रूप दिया गया। चिकित्सालय निर्माण से पूरी केदारघाटी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में स्थानीय लोगों को जिला चिकित्सालय या फिर बेस चिकित्सालय श्रीनगर में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास उपचार के लिए आना होता है। वहीं केदारनाथ यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनों में घायलों को भी समय पर उपचार मिल सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग एचएसीएस मार्तोलिया ने कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 25 करोड़ की लागत से गुप्तकाशी नाला में उप जिलाचिकित्सालय के निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से पूरी केदारघाटी के साथ ही यात्रा सीजन में देश विदेश से आने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents