उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची नैनीताल भ्रमण पर

नैनीताल;-  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बीते मंगलवार को निजी दौरे पर नैनीताल भ्रमण पर पहुंची। यहां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के प्रवास को देखते हुए राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पूर्वाह्न 11 बजे नैनीताल राजभवन पहुंची।

इस दौरान तहसीलदार संजय कुमार, एसपी डा जगदीश चंद्र, सीओ सिटी विभा दीक्षित समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर में उन्होंने नैनी झील किनारे स्थित गवर्नर बोट हाउस क्लब से झील का सौंदर्य को निहारा। इसके बाद उन्होंने यहां स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। इसके बाद वह एशडेल होटल पहुंची जहां उन्होंने कुमाऊंनी और गुजराती व्यंजनों का स्वाद लिया। एशडेल होटल में पवन कुमार, फरहान अंसारी, प्रहलाद रावत, अरुण कुमार, सोबन बिष्ट, हेम पांडे आदि ने राज्यपाल का स्वागत किया। देर शाम नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने राजभवन पहुंचकर आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। शिष्टमंडल में नगर के कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *