ऋषिकेश:- उत्तराखंड में जहां एक तरफा गुलदारों को आतंक फैला हुआ है तो वहीं अब बंदरों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चे स्कूलों में बंदरों के चलते सुरक्षित नहीं है। घर व स्कूलों की छत पर बंदरों ने डेरा डाल रखा है और लोगों पर हमला कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र की गलियों में महिलाओं और बच्चों को काटने दौड़ रहे हैं। सुबह गंगा नगर निवासी एक युवक संजय पायल बहत्तर सीढ़ी स्थित आस्था पथ पर पंहुचा था। वहां बंदरों ने झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले में युवक के हाथ,पैर,चेहरा और सिर पर चोट भी आई है।
प्रत्यक्षदर्शी हेमंत कुमार ने बताया कि बहत्तर सीढ़ी स्थित आस्था पथ पर बंदरों का आतंक पिछले कई दिनों से जारी है। बंदरों ने सुबह पहले एक फक्कड़ को काटा और फिर तकरीबन आठ बजे एक युवक को काट खाया। जब हमने चीख पुकार सुनी तो हम सभी लोगों ने लाठी डंडों से बंदरों को भगाया और घायल अवस्था में युवक को राजकीय चिकित्सालय भेजा। बंदरों के हमले से संजय फिसलकर गिर गया। उसका एक हाथ फैक्चर बताया जा रहा है। उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकार देवेंद्र सिंह पुंडीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र का मामला संज्ञान में नहीं था, अब मामला संज्ञान में आया है तो यहां पर भी टीम भेज कर बंदरों को पकड़ा जाएगा।