उत्तराखंड;- हज यात्रा के लिए तीसरी किस्त जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। उत्तराखंड हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि प्रदेश से 1,164 लोग इस बार हज यात्रा करने जा रहे हैं। इन लोगों ने दो किस्त जमा कर दी हैं। जबकि अब तीसरी किस्त जमा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हज कमेटी आफ इंडिया के माध्यम से कुर्बानी कराने वाले लोगों को 93,480 रुपये और स्वयं कुर्बानी करने वाले लोगों को 78,300 रुपये जमा करेंगे। धनराशि हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में पे-इन-स्लिप के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा हज कमेटी आफ इंडिया की वेबसाइट पर भी किस्त आनलाइन जमा की जा सकती है। किस्त की रसीद अतिशीघ्र उत्तराखंड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर में जमा करें। 27 अप्रैल के बाद हज पर जाने वाले लोगों का टीकाकरण होगा। वहीं आठ से 25 मई के बीच यात्रा शुरू हो जाएगी।