देहरादून:- सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम तथा चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लगातार नशा तथा रेस ड्राइविंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्य करते हुए थाना राजपुर पुलिस द्वारा 05 वाहनों को किया सीज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार राजपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त वाहन स्वामियों के DL निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई।
उपरोक्त अभियान के क्रम में थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थान में वाहनों की सघन चैकिंग की गई । जिसके क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन स्वामियों के विरुद्ध 185 MV एक्ट में कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर थाने पर खड़ा किया गया ।
चालान परिणाम
1-185 MV Act-05 VEHICLES
2-81 P ACT- 20(5000 रुपए बरामद)
3-MV ACT-04(4000 रुपए बरामद)
4-MV ACT-06 VEHICLE SEIZE
5-MV ACT-04( चालान माननीय न्यायालय के)