देहरादून सिविल लाइंस निवासी के साथ हुई सरिया व्यापारी की धोखाधड़ी की घटना

देहरादून:- स्थानीय सरिया व्यापारी के साथ देहरादून के सरिया व्यापारी ने धोखाधड़ी कर दी। मामले में कोतवाली में रिपोर्ट लिखी गई है। थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी इरशाद खान ने रिपोर्ट कराई है कि उनकी मां हुसैन जहां की हसीन इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। उन्होंने निर्माण के लिए टाटा सरिया की डील की थी। आरोप है कि देहरादून में थाना निरंजनपुर जीएमएस रोड के मैसर्स आदित्यनाथ स्टील के प्रोपराइटर अजीत जैन से डील हुई थी। अजीत जैन ने कहा कि वह सरिया उधार में नहीं दे पाएंगे।

तब उन्होंने छह सितंबर 2023 को इंडियन ओवरसीज बैंक ब्रांच सिविल लाइंस शाखा से 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अजीत जैन ने 18 सितंबर 2023 को नौ लाख 25 हजार रुपये की सरिया भेज दी। इसके बाद न तो सरिया सप्लाई की और न ही 40 लाख 74268 रुपये का अभी तक भुगतान किया। मामले की शिकायत पुलिस से की थी। कार्रवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में अजीत जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents