देहरादून;- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अखबारों के विज्ञापन के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देना एक बिल्डर को भारी पड़ गया। दरअसल, बिल्डर ने बिना इजाजत के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और एसएसपी देहरादून अजय सिंह की तस्वीरों का इस्तेमाल करके अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और विभिन्न धाराओं में बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दरअसल, देहरादून में प्रव्या डेवलपर्स के अमित कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अखबारों में बड़ा सा विज्ञापन छपवाया था। जिसमें प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं जिनके कुशल नेतृत्व में हम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में पूर्ण रूप से सुरक्षित और खुशहाल हैं। बात इतनी होती तो ठीक, लेकिन बिड्डर ने सीएम धामी और एसएसपी की फोटो का बिना अनुमति के गलत इस्तेमाल किया। उनकी फोटो भी विज्ञापन के साथ लगा दी।