हरदोई जिले में पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी ने पाली के प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर निवासी अमन राजपूत के घर पर शनिवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। अमन की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उसके माता-पिता ,गर्भवती बहन और बहनोई को भी घायल कर दिया था।
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शाम को चार आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी,जिनमें दो पुलिस की गोली से घायल हो गए थे। देर रात एस पी केसी गोस्वामी ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर पाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय को निलंबित कर दिया है । पाली थाने में तैनात सिपाही जयपाल,विनोद कुमार और विनय कुमार को भी निलंबित किया गया है।
पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी मामले में हीला हवाली न करें। लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। – केसी गोस्वामी, एसपी