गोंडा:– चालकों की कमी से जूझ रहे परिवहन निगम को बसों के संचालन में एक और झटका लगा है। छह माह से ड्यूटी से नदारद रहने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने पांच संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। एआरएम से लापरवाह संविदा चालकों को समय से ड्यूटी न करने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी भी दी है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम कपिलदेव ने बताया कि दिसंबर माह से नदारद संविदा चालक दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार तिवारी, सचिन कुमार शुक्ल व तेज प्रकाश पांडेय को नोटिस देकर ड्यूटी से नदारद रहने पर जवाब तलब किया गया था। मगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके चलते पांचों चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। बताया कि चालकों की कमी से बसों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। मगर लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है।