एटा:- जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में ऑपरेशन जागृति फेज-2 को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि जिस प्रकार से फेज-1 में लोगों को जागरूक करने का काम पुलिस ने किया है। उसी प्रकार से अगले फेज में पुलिस सहित 12 विभाग मिलकर ऑपरेशन जागृति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। यह अभियान 24 जून से 13 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को यूनिसेफ के सौजन्य से उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एएसपी व नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति धनंजय सिंह कुशवाहा व यूनिसेफ के प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव और पल्लवी राय ने अभियान के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा की जानकारी दी। एक स्लाइड के माध्यम से बताया गया कि प्रथम फेज में मिली सफलता को देखते हुए द्वितीय फेज में भी महिलाओं व बालिकाओं संबंधी अपराध की घटनाएं, झूठे मुकदमे, साइबर बुलिंग के मामलों में हमें और भी सामाजिक जागरूकता, संवाद शिक्षा व परामर्श की बेहद आवश्यकता है। जिससे कि महिलाए या बालिकाएं इस प्रकार के षड़यंत्रों का शिकार न बनें। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन जागृति अभियान में आगरा व अलीगढ मंडल के सभी जिलों में शहर से गांव स्तर तक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, युवा और खेल विभाग, सक्रिय एनजीओ, मनोवैज्ञानिक काउंसलर्स व यूनिसेफ के चीफ कोर्डिनेट व पुलिस विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। साथ ही संबंधित विभागों की भूमिका भी तय की गई है।
पुलिस के अलावा ये विभाग रहेंगे शामिल
विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, एनआरएलएम, एनवाईकेएस, एनएसएस,महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज विभाग, आईसीडीएस, सभी खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।