नई दिल्ली:- प्रचंड गर्मी ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोहराम मचा रखा है। मौसम विभाग ने बुधवार को अगले दो घंटे में मौसम बदलने की संभावना जताई है। ताजा अपडेट के अनुसार, नई दिल्ली के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़ के अलावा सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा आदि जगहों पर भी बौछार पड़ने के साथ ही तेज हवा चल सकती है। जिससे तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।