उत्तर प्रदेश:- आबकारी नीति में शराब और भांग की दुकानों का ई लॉटरी के जरिये लाइसेंस देने के नियम के बाद बीते 10 दिन में एक लाख आवेदन आ चुके हैं। देशी मदिरा, कंपोजिट शॉप, माडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन के लिए रविवार शाम तक कुल 1,09,514 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए, जिससे विभाग को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 572.20 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि नई आबकारी नीति के अंतर्गत प्रदेश की समस्त 27,308 देशी मदिरा, कपोजिट शॉप, माडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई लाटरी के लिए पंजीकरण 14 फरवरी से शुरू हो चुका है। वहीं 17 फरवरी से पंजीकरण के साथ आवेदन भी शुरू हो गये हैं। पंजीकरण तथा आवेदन 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। लाटरी की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। आवेदक के लिए समस्त अभिलेख एवं प्रोसेसिंग फीस भी ऑनलाइन ही जमा किए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ई लाटरी 6 मार्च को खोली जाएगी।