बिहार:- दरभंगा जिले के फेकला थाना क्षेत्र के बलहा गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 12 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृत छात्रा की पहचान बलहा गांव निवासी शिवनारायण साह की बेटी कंचन कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही फेकला थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जबकि ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं, फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
घटना को लेकर मृतका की मां और बलहा पंचायत की पंच पचिया देवी ने बताया कि उनकी बेटी छठी कक्षा में पढ़ती थी। वह हमसे पैसे लेकर कॉपी लाने के लिए दुकान गई थी। इस दौरान एक मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं, फेकला थानाध्यक्ष मोती कुमार ने बताया कि शिव नारायण साह की बेटी कंचन कुमारी घर के बाहर खड़ी थी। ट्रैक्टर जोगियारा से जीवर गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा।