मुख्यमंत्री धामी ने उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹1000 करोड़ के निवेश हेतु हुआ एमओयू

लंदन दौरे के दूसरे दिन उत्तराखंड के लिए फिर  एक खुशख़बरी आई है। मुख्यमंत्री धामी जिस मकसद से लंदन गए हुए है वह फलदायक होता हुआ नजर आ रहा है। मुख्मंत्री धामी की कड़ी मेहनत रंग ला रही है। लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ उत्तराखण्ड में ₹1000 करोड़ के निवेश हेतु एमओयू हुआ है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट कर  कहा दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य में हो रहे निवेश के माध्यम से हम सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य को विकास पथ पर अग्रसर करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संकल्पित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents