एक साल के ब्रेक के बाद सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर ईद के मौके पर वापसी करने जा रहे हैं। वह ‘सिकंदर’ फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर अभी तक नहीं लॉच किया है। लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म की एडवांस बुकिंग होने लगी है। जैसे साउथ में लोग रजनीकांत और जूनियर एनटीआर की फिल्मों का इंतजार करते हैं। उसी तरह से सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ की रिलीज से पहले सलमान खान के फैन इसका जश्न मनाने के लिए माहौल बनाया था। साल 2023 में सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी। इसके बाद सलमान खान ने एक साल का ब्रेक लिया था। अब सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल सलमान खान ने एलान किया था कि वह अगली ईद पर वापस आ रहे हैं। सलमान ‘सिकंदर’ से वापसी कर रहे हैं।
भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन भारत में इसकी एडवांस बुकिंग होने लगी है। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से 10 दिन पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। इकॉनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अमेरिका में एडवांस बुकिंग में अब तक 16047 डॉलर की कमाई कर ली है। भारत में ये रकम 13 लाख 91 हजार 405 रुपये होती है। फिल्म को विदेश में कुल 504 शो मिले हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज का रास्ता साफ है, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भारत में ‘छावा’ छाई हुई है। विदेशों में मैड का सीक्वल और मलयालम फिल्म एम्पुरान भी चल रही है। ऐसे में ये तीनों फिल्में सलमान की फिल्म के लिए बड़ी बाधा बन सकती हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन मुर्गदास ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है।