टेलीविजन से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री अवनीत कौर ने बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अवनीत एक बार फिर सुर्खियों में तब आ गईं जब उनको लेकर ये कहा जाने लगा कि अवनीत ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। ये चर्चाएं काफी तेजी से फैल रही हैं। अब इन चर्चाओं पर अवनीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन्हें अफवाह बताया है।
अवनीत ने उनको लेकर हो रही चर्चाओं और उनके शारीरिक बनावट में बदलाव को लेकर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैं कैमरे के सामने बड़ी हो गई हूं। कभी-कभी मुझे अभी भी बहुत अजीब लगता है जब लोग कहते हैं कि उसने अपने चेहरे पर बहुत कुछ करवाया या वो बहुत बदल गई है और बिल्कुल अलग दिखती है। जब आपने मुझे देखा था तो मैं सिर्फ 7 या 8 साल की सचमुच एक बच्ची थी। तब से अब में वाकई बहुत बदलाव आया है। अब मैं 23 साल की हूं, तो बदलाव आना स्वाभाविक है। उम्र के साथ आप बड़े होते हैं और आपकी शारीरिक बनावट बदल जाती है।”
अभिनेत्री ने उनके प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों का खंडन किया और अपनी खूबसूरती के रहस्य के बारे में भी बताते हुए कहा, “मैं फिलर्स नहीं करवाती, लेकिन मैं फेशियल करवाती हूं और अपनी स्किन का बहुत ध्यान भी रखती हूं। मैं अपनी त्वचा को कसने और उसमें निखार लाने के लिए सबकुछ करती हूं। मैंने अपने शारीरिक बनावट को बदलने के लिए कुछ नहीं किया है, जैसे नाक की सर्जरी या कुछ भी। मेरे फीचर्स काफी अच्छे हैं।
अवनीत ने 2010 में एक डांस शो ‘डांस इंडिया डांस, लिटिल मास्टर्स’ में भाग के लेकर अपने करियर की शुरूआत की थी। बाद में 2012 में ‘मेरी मां’ शो से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया। इसके बाद वो कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दीं। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ से किया। इसके बाद अवनीत 2023 में आई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली बार प्रमुख भूमिका में नजर आईं।