उत्तराखंड:- उत्तराखंड में भी जातीय जनगणना की मांग उठने लगी है, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि जातीय जनगणना बिहार मे ज़ब से हुई है तब से बीजेपी वालो के होश फकता है उनके अनुसार जातीय जनगणना के आंकड़े सबके सामने आने चाहिए।
उनके अनुसार पुरे देश में ये जनगणना होनी चाहिए वही प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि प्रदेश में हम भले जाति भेद कि बात ना करें लेकिन जाति तो मौजूद है ऐसे मे उत्तराखंड में ये पता चल जायेगा कि प्रदेश मे कितनी जातियाँ मौजूद है।