पीलीभीत:- पीलीभीत से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सस्ते और आसान सफर की शुरूआत रविवार से हो गई। पीलीभीत-मैलानी से लखीमपुर, सीतापुर होकर नियमित एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद व राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पीलीभीत से चलने के बाद रात करीब 9.28 बजे लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर अगले दिन सुबह 6.52 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दोपहर करीब 3:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। लोगों को संबाेधित करते हुए कहा कि ट्रेन का संचालन कोई एक व्यक्ति नहीं करा सकता है, यह ट्रेन सभी की मेहनत से संचालित हो सकी है। आने वाले समय में यहां अन्य काम होंगे। दिल्ली के लिए भी ट्रेन का संचालन कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
चुनाव के दौरान किए दावों को पूरा करने में काफी खुशी महसूस होती है। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जिले की आर्थिक विकास की दर बढ़ेगी। पीलीभीत से पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य स्थानों के लिए ट्रेनों का संचालन हो सके। इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री व राज्यमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन को फूल-गुब्बारों आदि से सजाया गया था। इस दौरान इज्जतनगर मंडल की डीआरएम वीणा सिन्हा, धीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत-गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद खुद भी ट्रेन से पूरनपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान काफी कार्यकर्ता भी उनके साथ गए। ट्रेन में सवार अन्य यात्री काफी खुश नजर आए। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, शहर चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल, मझोला चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह, मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा, बरखेड़ा चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल, देवस्वरूप पटेल आदि मौजूद रहे।