देहरादून:- राजधानी देहरादून के कप्तान ने कई दिनों से प्रस्तावित फेरबदल बदल आखिर कर दिए हैं सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थाना रायपुर के प्रभारी कुंदन राम हटा दिए गए हैं जबकि एसएसआई रायपुर भी हटाए गए है। जबकि केंट कोतवाल नगर कोतवाली और ऋषिकेश कोतवाल में भी फिर बदल किया गया है देर रात जारी सूची में एसएसपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था और कामकाज के आधार पर तैनाती दी है।