अमृतसर – पंजाब में नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में चार तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 8 अवैध पिस्तौल और कई मैगजीन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह (निवासी डांडे, अमृतसर) तथा आकाशदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह (निवासी कसेल, तरनतारन) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 5 पिस्तौल (.30 कैलिबर) और 3 पिस्तौल (9 मिमी कैलिबर) बरामद हुई हैं।
पाकिस्तान से आई थी हथियारों की खेप
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस को इनपुट मिला था कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत में हथियारों की खेप भेजी गई है, जिसे इन चारों आरोपियों ने सीमा पार से रिसीव किया था।
जांच में सामने आया है कि ये आरोपी इन हथियारों को राज्य के विभिन्न जिलों में गैंगस्टरों को सप्लाई करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन्हें पकड़ लिया गया।
लंबे समय से तस्करी में शामिल थे आरोपी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चारों आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और लंबे समय से नशा और हथियार तस्करी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहे हैं। फिलहाल इन सभी के खिलाफ थाना घरिंडा में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये किस अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे, और इनके अन्य साथी कौन-कौन हैं।