अलवर (राजस्थान) – बुधवार को राजस्थान के अलवर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बीचगंवा गांव में उस समय घटी जब कांवड़िए और स्थानीय लोग गांव की परिक्रमा कर रहे थे।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, जताया आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्होंने लटकते तारों की शिकायत पहले ही संबंधित अधिकारियों से की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि समय पर उचित कदम उठाया गया होता तो यह मामूली सी लापरवाही जानलेवा हादसे में न बदलती।
प्रशासन ने दी जांच और मदद का आश्वासन
लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं थी, लेकिन प्रशासन ने घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया है। साथ ही, इस हादसे की विस्तृत जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही गई है।
पृष्ठभूमि में लापरवाही बन रही हादसों की वजह
यह घटना एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही और बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर करती है, जहां समय पर सावधानी और मरम्मत न होने के कारण आमजन को जान गंवानी पड़ती है।