पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) – केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के मनोहरपुर उपडाकघर में पदस्थापित एक उपडाकपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई, जिसकी पुष्टि CBI ने बुधवार को की है।
1.18 लाख की रिश्वत मांगी गई थी
CBI के अनुसार, 21 जुलाई को आरोपी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उपडाकपाल ने Recurring Deposit (RD) और Small Savings Scheme (SAS) के कमीशन भुगतान के बदले में 1,18,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने कथित रूप से 20% RD कमीशन और 75% SAS कमीशन में से एक बड़ा हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगा था।
पहली किश्त लेते ही पकड़ाया
CBI ने शिकायत की सत्यता जांचने के बाद जाल बिछाया और मंगलवार को जब आरोपी पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये ले रहा था, तब उसे मौके पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच जारी
CBI अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से की गई और आगे की विस्तृत जांच अब जारी है। एजेंसी अन्य संबंधित पक्षों और इस भ्रष्टाचार के नेटवर्क की कड़ियों की जांच कर रही है।