नई दिल्ली – बुधवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं और लोगों को दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के प्रमुख हालात:
- सदर बाजार की गलियों में पानी भर गया, लोग जलभराव के बीच से ही आवाजाही करते दिखे।
- एलिवेटेड रोड और पांडव नगर के पास एनएच-9 की सर्विस रोड पर जलभराव से यातायात बाधित हुआ।
- पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एनएच-9 की सर्विस लेन पर पूर्व पार्षद गीता रावत ने नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
गाजियाबाद में स्थिति गंभीर:
- मोहन नगर, यूपी गेट और लिंक रोड पर भारी जलभराव, कांवड़िए भी परेशान।
- इंदिरापुरम के काला पत्थर रोड और गौशाला अंडरपास पूरी तरह जलमग्न। अंडरपास पर आवागमन बंद किया गया।
- साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में जलभराव से ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित।
नोएडा में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं:
- सेक्टर 63 और सेक्टर 59 में जलभराव से सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हुई।
- सेक्टर 59 में एक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।
- एनएच-9 की सर्विस लेन पर भी पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।