प्रदूषण कम करने की पहल: उत्तराखंड में पीएम ई-बस सेवा जल्द होगी शुरू, सीएम धामी ने की समीक्षा

देहरादून – उत्तराखंड की जनता को जल्द ही प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (PM E-bus Service Scheme) का लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने योजना को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

ई-वी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन सेस पर भी जोर

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को राज्यभर में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन शीघ्र स्थापित करने और निर्माणाधीन बस डिपो का काम समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा। साथ ही, अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस (Green Cess) लगाने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, राजकीय भवनों, गेस्ट हाउसों और पेट्रोल पंपों के पास चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाए, ताकि वाहन चालकों को सुविधा मिल सके। उन्होंने परिवहन निगम की आय बढ़ाने पर भी विशेष फोकस करने के लिए कहा।

देहरादून और हरिद्वार में 150 इलेक्ट्रिक बसें

परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने जानकारी दी कि योजना के पहले चरण में देहरादून और हरिद्वार में 150 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को सुगम, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन सुविधा प्रदान करना है।

28 चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना, 750 रोजगार अवसर

रीना जोशी ने बताया कि अब तक 28 स्थलों पर ई-वी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। योजना से राज्य में लगभग 750 नए रोजगार अवसर पैदा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण को कम करने पर विशेष बल दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *