गुरुग्राम – हरियाणा के गुरुग्राम जिले में राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनकोट और खेड़की माजरा गांवों में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (DTP) विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में चार अवैध कॉलोनियाँ पूरी तरह से ध्वस्त कर दी गईं।
बुलडोजर की मदद से हटाया गया अवैध निर्माण
DTP टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 7.7 एकड़ क्षेत्रफल में फैली कॉलोनियों को गिराया। कार्रवाई के दौरान 10 डीपीसी (डेंजर प्वाइंट कॉलम), 13 चारदीवारियाँ और चार पक्के निर्माण तोड़े गए।
नियोजित विकास के लिए कदम
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि यह कार्रवाई नियोजित विकास सुनिश्चित करने और अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।