इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या ने बनाया नया रिकार्ड,

चारधाम यात्रा इस बार नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। वर्ष 2022 में हेमकुंड साहिब और चारधाम में सर्वाधिक 46 लाख 27 हजार 292 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए थे। जबकि, इस वर्ष यह आंकड़ा यात्रा के करीब डेढ़ माह शेष रहते ही पार हो गया। विशेष यह कि इस वर्ष गंगोत्री व यमुनोत्री धाम रिकार्ड तीर्थयात्री पहुंचे हैं, जबकि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।

इस वर्ष की सर्वाधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। धाम में अब तक 15,31,946 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। जबकि, पिछले वर्ष पूरे यात्राकाल में यह संख्या 15,63,275 थी। बदरीनाथ पिछले वर्ष पूरे यात्राकाल में पहुंचे 17,63,549 तीर्थ यात्रियों की तुलना में अभी 14,57,755 तीर्थयात्री ही दर्शन को पहुंचे हैं। इसके विपरीत गंगोत्री धाम में बीते वर्ष पूरे यात्राकाल में जहां 6,24,516 तीर्थयात्री पहुंचे थे। वहीं इस बार यह संख्या 8,16,362 पहुंच गई है।

यमुनोत्री में भी 4,85,688 की अपेक्षा इस बार अब तक 673462 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड अभी तक 1,68,057 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। बीते वर्ष पूरे यात्राकाल में यह संख्या 1,90,264 रही।

बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब में अभी पिछले आंकड़े को छूने में कुछ और समय लग सकता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। मई व जून में चारधाम यात्रा पूरे उफान पर रही, लेकिन जुलाई के मध्य में वर्षा शुरू होने पर इसमें कुछ शिथिलता आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents