22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र, वैष्णोदेवी, विंध्याचल, मैहर जाने वाली ट्रेनों में तत्काल बुकिंग भी मुश्किल

धनबाद: दुर्गापूजा की छुट्टियों के दौरान तीर्थ स्थलों, पर्वतीय क्षेत्रों और समुद्र तटों की ओर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र के मद्देनजर वैष्णो देवी, विंध्याचल और मैहर जैसे धार्मिक स्थलों के लिए जाने वाली अधिकतर ट्रेनें पहले ही फुल हो चुकी हैं।

इसी तरह, मुंबई, गोवा, चेन्नई और राजस्थान जानेवाली ट्रेनों में भी भारी बुकिंग हो रही है। धनबाद से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट चल रही है, और धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 95% से अधिक सीटें पहले ही भर चुकी हैं।

अक्टूबर में दशहरा, दिवाली और छठतीनों बड़े पर्व, टिकट मिलना होगा चुनौतीपूर्ण

इस वर्ष अक्टूबर में ही दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। महीना शुरू होते ही दशहरा, और महीने के दूसरे पखवाड़े में दिवाली और छठ हैं। अभी अक्टूबर की बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन एडवांस आरक्षण शुरू होते ही टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी की संभावना है।

धनबाद से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, नई रूटों की भी संभावना

त्योहारी भीड़ को देखते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है, जिनमें शामिल हैं:

  • धनबाद-जम्मू
  • धनबाद-चंडीगढ़
  • धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)
  • धनबाद-कोयंबटूर
  • धनबाद-उधना (सूरत)
  • धनबाद-यशवंतपुर (बेंगलुरु)

इसके साथ ही, भोपाल और गोरखपुर के लिए भी नई ट्रेनों की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं। वहीं, मौजूदा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

21 से 23 सितंबर तक प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग स्थिति

ट्रेन दिनांक श्रेणी स्थिति
कोलकाता-जम्मूतवी 22 सितंबर स्लीपर/3AC वेटिंग / सीमित सीट
सियालदह-जम्मूतवी हमसफर 22 सितंबर स्लीपर No Room
3AC 110 सीटें उपलब्ध
चंबल एक्सप्रेस (विंध्याचल) 21 सितंबर स्लीपर RAC
3AC 1 सीट
हावड़ा-मुंबई मेल (विंध्याचल/मैहर) 21-23 सितंबर स्लीपर 34, 70, 76 सीटें
3AC 24, 18, 38 सीटें
जसीडीह-वास्को द गामा 22 सितंबर स्लीपर/इकोनॉमी वेटिंग
3AC 1 सीट
मालदा टाउन-सूरत 20 सितंबर स्लीपर/3AC 9 / 24 सीटें
आसनसोल-अहमदाबाद 18 सितंबर स्लीपर 110 सीटें
हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 23 सितंबर स्लीपर/3AC 6 / 3 सीटें
हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 22 सितंबर स्लीपर/3AC 2 / 6 सीटें
धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस (चेन्नई तक) 22 सितंबर स्लीपर/3AC 27 / 18 सीटें

सुझाव: जल्द करें बुकिंग

दुर्गापूजा से लेकर छठ तक लंबी छुट्टियों और यात्राओं की योजना बनाने वालों को एडवांस बुकिंग में देरी नहीं करनी चाहिए। टिकटों की भारी मांग और सीमित सीटों के कारण बुकिंग न कर पाने पर यात्रा की योजना प्रभावित हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *