उत्तराखंड के नये डीजीपी का हुआ ऐलान, आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को मिली जिम्मेदारी

देहरादून:- उत्तराखंड के नये डीजीपी का ऐलान हो गया है, 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। उत्तरखंड डीजीपी अशोक कुमार कल रिटायर हो रहे हैं, उनके रिटायर होने से पहले आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है।

बता दें आज यानि 30 नवंबर को डीजीपी अशोक कुमार रिटायर हो रहे हैं, उसके बाद उत्तराखंड के नये डीजीपी की जम्मेदारी आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को दी गई है। आईपीएस अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी हैं, वर्तमान में अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का जिम्मा संभाल रहे हैं।

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद अभिनव कुमार कल पदभार ग्रहण करेंगे, अभिनव कुमार की छवि एक तेज चर्रार ऑफिसर की रही है, अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून के कप्तान भी रह चुके हैं। कुछ महीनों पहले वे आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात थे, इसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में काम किया।

बता दें अभिनव कुमार के नाम पर मुहर लगने से पहले उत्तराखंड डीजीपी के लिए कई नाम का पैनल शासन को भेजा गया था, इनमें तीन नाम थे, जिसमें सबसे पहला नाम आईपीएस दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था, आईपीएस दीपम सेठ अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे अभिनव कुमार के सीनियर भी हैं, मगर सीएम धामी से करीबी और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभिनव कुमार की नये डीजीपी के तौर पर ताजपोशी कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents