विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मुंबई में अपनी तीसरी बैठक को सितंबर के पहले सप्ताह तक के लिए टाल सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है। एजेंसी के मुताबिक, कुछ नेताओं की अन्य व्यस्तताओं के कारण 25-26 अगस्त को इस बैठक में शामिल नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया जा सकता है।
पीटीआई ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार अगस्त के मध्य में महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे, जिसके कारण वह इस दौरान बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 25-26 अगस्त की होने वाली बैठक पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए तारीखों का एक और सेट देख रहे हैं कि हर कोई उपलब्ध हो।