26/11 के हमलों में जहां आतंकियों ने बरसाए थे कहर, वहां फिर हमले का खतरा; NIA का गूगल फोटो से खुलासा

मुंबई पुलिस ने आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए कोलाबा स्थित नरीमन हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहूदियों की इस प्रमुख इमारत को खबाड हाउस भी कहा जाता है। यह वही जगह है, जिसे 2008 में 26/11 के आतंकी हमलों में निशाना बनाया गया था और आतंकियों ने जहां अंधुधुंध फायरिंग की थी। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच के दौरान एक संदिग्ध आतंकी के पास से नरीमन हाउस के लोकेशन का गूगल फोटोज मिला है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और ऐहतियातन नरीमन हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

NIA ने पुणे आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा जांच किए जा रहे एक मामले में आतंकी मॉड्यूल से जुड़े कुछ आरोपियों से पूछताछ की है। मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने आरोपियों से पूछताछ की और पाया कि उनके पास कोलाबा में चबाड हाउस की Google तस्वीरें हैं। बाद में यह जानकारी पुणे एटीएस और मुंबई पुलिस के साथ साझा की गई। इसके बाद मुंबई पुलिस के जवानों ने गुरुवार को नरीमन हाउस के आसपास एक मॉक ड्रिल की और वहां सुरक्षा बढ़ा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents