टीवी सीरियल अनुपमा के पिछले एपिसोड से पाखी और अधिक की लड़ाई का सीन चर्चा का विषय बन गया। सीरियल में घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाने की कोशिश की जा रही है। पाखी के अनुज का ऑफिस जॉइन कर लेने की बात से अधिक इतना नाराज हो जाता है कि गुस्से में वह पाखी को थप्पड़ जड़ देता है। शो का यह सीन इतना पॉपुलर हुआ कि इसने लोगों को दांत भींचने पर मजबूर कर दिया।
पाखी-अधिक का यह वीडियो है मजेदार
हालांकि एक तरफ जहां यह सीन देखकर ऑडियंस का ब्लड प्रेशर हाई हो गया, वहीं दूसरी तरफ रियल लाइफ में पाखी और अधिक यह सीन देखकर खूब एन्जॉय करते नजर आए। बता दें कि अनुपमा सीरियल में मुस्कान बामने पाखी/स्वीटी का किरदार निभाती हैं और अधिक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल नेम भी अधिक मेहता ही है।
शूट के दौरान हंसी रोकना हुआ मुश्किल
दोनों एक्टर्स ने एपिसोड की टेलीकास्ट के बाद साथ बैठकर यह सीन एन्जॉय किया। दोनों शो के उन मोमेंट्स को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। मुस्कान बामने ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये क्या हो रहा है। अधिक वर्सेज पाखी। हमें यह सीन करते हुए इतना इतना मजा आया कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, कि अधिक शो में कितना बड़ा पलटू है।