देहरादून:- राजधानी दून में हुए चर्चित बाबा साहनी आत्महत्या कांड मामले में भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है की पार्टी पूरे परिवार की आने वाले समय में उन्हें जिस भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी पार्टी पीछे नही हटेगी। अग्रवाल ने इस मामले में बिना देर किए विवादित गुप्ता बंधुओ को बिना देर किए जेल भेजने की त्वरित कारवाई जो की है इसके लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह की भी प्रशंसा की जा रही है और हर जगह दून पुलिस के त्वरित एक्शन की तारीफ हो रही है।जिन्होंने इन नामी रसूख दार लोगो को बिना देर किए जेल भेजा है।
आपको बताते चले इस मामले में बाबा साहनी से गुप्ता बंधु की मीटिंग कराने में एक भाजपा नेता के नाम आने से भी पार्टी में चिंता बढ़ी है। अग्रवाल के मुताबिक जल्द ही मामले में सीएम साहब के वापस लौटने पर मुलाकात भी की जायेगी।