उत्तराखंड:- केदारनाथ में हेलिकॉप्टर टिकट को लेकर एक यात्री की हेली कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट हो गई। इस दौरान हेली कंपनी का एक कर्मचारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रशासन व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता के बाद मामला शांत हुआ। बुधवार अपराह्न बाद लगभग चार बजे एमआई-26 हेलिपैड पर क्रिस्टल कंपनी के टिकट काउंटर कैंप में एक यात्री की कर्मचारियों से टिकट को लेकर बहस होने लगी। बताया जा रहा है कि यात्री स्वयं को किसी वीआईपी का रिश्तेदार होना बता रहा था और हेली कंपनी कर्मचारियों से केदारघाटी जाने के लिए टिकट की मांग कर रहा था।
इस दौरान दोनों पक्षो में बहस काफी बढ़ गई, जो गाली-गलौज, धक्कामुक्की से मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान यात्री के धक्के से हेली कंपनी का एक कर्मचारी जमीन पर जा गिरा, जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट आई। सूचना पर सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट अंकित रावत अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां जांच में उसका हाथ फ्रैक्चर होना पाया गया।
वहीं, पीड़ित पक्ष ने आरोपी यात्री के खिलाफ पुलिस में पत्र भी दिया। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इधर, हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी गई है। इसाथ ही इस प्रकार की घटनाएं केदारघाटी और केदारनाथ हेलिपैड पर पुन: न हो, इसके लिए सभी हेली कंपनी प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। केदारनाथ पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांगी और सुलह समझौता करने के बाद मामले को खत्म किया।