हरिद्वार:- हरिद्वार में देर रात एक हाथी देहरादून आ रही उपासना एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। नर हाथी के ट्रेन से कटकर मौत की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हादसा देर रात हरिद्वार रेंज में सीतापुर फाटक के पास हुआ। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची। वहीं, लोगों की भीड़ भी लग गई। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में आया था। इसी दौरान पटरी पार करते हुए वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हाथी का पोस्टमार्टम रेस्क्यू सेंटर में कराया जाएगा।