उत्तराखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के विकास, नैनीताल में डिग्री कॉलेज के उच्चीकरण और सहसपुर में स्किल हब समेत विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए विशेष सहायता (ऋण) के लिए 951 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र के इस फैसले के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि विशेष सहायता मिलने से राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी। यह राशि वर्ष 2023-24 के लिए दी गई है। विशेष सहायता में सहसपुर में स्किल हब के लिए 25.91 करोड़ रुपये, फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़, देहरादून में बस डिपो/वर्कशाप के लिए 25 करोड़ रुपये एवं अल्मोड़ा सीवरेज स्कीम के लिए 20.16 करोड़ रुपये मिलेंगे। इनके साथ ही कुछ और योजनाओं के लिए भी स्वीकृति मिली है।
केंद्रीय विशेष सहायता से दून मेडिकल कॉलेज और कालेज कैंपस की तस्वीर भी बदलने जा रही है। विशेष सहायता के तहत 500 बेड वाले दून मेडिकल कालेज के लिए 60 करोड़ रुपये और कालेज कैंपस के लिए 33.98 करोड़ मिलेंगे।