आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। 28 जुलाई को फिल्म रिलीज हुई। उससे पहले करण जौहर ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए। ओपनिंग डे पर फिल्म ने उम्मीद से थोड़ा कम कलेक्शन किया लेकिन दूसरे दिन इसमें बढ़ोतरी हुई। फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं और लोगों की जुबां पर चढ़ गए। अब निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी फिल्म देख ली और उसके बाद एक नोट लिखा है। अनुराग अपने बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं तो फिल्म को लेकर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात कही।
फिल्म देखकर अनुराग ने लिखा पोस्ट
अनुराग ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पोस्टर शेयर किया और बताया कि वह फिल्म देखते वक्त रोए। उन्होंने कहा कि यह करण जौहर की अब तक की बेस्ट फिल्म है। उन्होंने अपनी दुनिया नहीं छोड़ी लेकिन वह फिल्म के जरिए पंच मारने में कामयाब ररहे। अनुराग लिखते हैं, ‘करण जौहर की यह दूसरी फिल्म है जिसके लिए मैंने टिकट खरीदी है, वह भी दो बार, और मैं उन सभी को देखने के लिए भेज रहा हूं जो मुझ पर भरोसा करते हैं। बेहतरीन लेखन, रणवीर फॉर्म में हैं, आलिया भट्ट कमाल की हैं। दोनों की केमेस्ट्री गजब लगती है। लंबे समय के बाद मुझे मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म के डायलॉग पसंद आए हैं जहां लोग वैसे ही बात करते हैं जैसे वे करते हैं।’
अन्य कलाकारों की भी तारीफ की
अनुराग कश्यप ने फिल्म के अन्य कलाकारों, राइटर्स की भी तारीफ की। वह आगे कहते हैं, ‘फिल्म ने पूरी तरह से मनोरंजन किया। हंसे और रोए। विश्वास करें या ना करें… मैंने इसे दो बार देखी। मेनस्ट्रीम की हिंदी फिल्म जिसे मैं लंबे समय से मिस कर रहा था। असली करण जौहर जिसे मैं जानता हूं उसने खुद को पूरी तरह से सामने रख दिया।’