उत्तराखंड:- मानसून से पहले ही दून में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि बारिश अभी शुरू नहीं हुई है और डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। घर में या घर के आसपास जलभराव ना होने दें। इससे डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा कम होगा। डेंगू के लक्षण लगने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
लक्षण
– पेट दर्द
– लगातार उल्टी होना
– मसूड़ों या नाक से खून आना
– पेशाब या उल्टी में खून आना
– सांस लेने में दिक्कत होना
– थकान महसूस होना
– चिड़चिड़ापन या बेचैनी होना
डेंगू से बचाव
– घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– अपने घर के दरवाजे या खिड़कियां बंद रखें।
– घर या आसपास पानी जमा न होने दें।
– कूलर का पानी बदलते रहें।